बिहार राज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी मदद से बिहार राज्य के नागरिकों को कम कीमत में प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाता है, बिहार में राशन कार्ड वितरण प्रणाली को आसान बनाने के लिए राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्य में EPDS Bihar पोर्टल की शुरुआत की है.
इस पेज पर हम राज्य के नागरिकों को EPDS बिहार पोर्टल के जरिए Bihar Ration Card ऑनलाइन आवेदन, RC प्रिंट, RC Details की जानकारी के साथ-साथ इस पोर्टल के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में चर्चा करेंगे.
Bihar में राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया
अगर आप बिहार के नागरिक हैं, और आपके पास अभी तक राशन कार्ड नहीं है, तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए प्रक्रियाओं का पालन करके राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल – https://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.
- अब होमपेज के Important Links सेक्शन में आपको Apply For Online RC विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आप rconline.bihar.gov.in पोर्टल पर पहुँच जाएंगे.
- इस पोर्टल पर आपको लॉग इन का विकल्प दिखेगा, इसपर आप क्लिक कर दें.
- अब अगर आपके पास लॉग इन आईडी और पासवर्ड है, तो आप यहाँ लॉग इन कर लें, अन्यथा आप यहाँ Sign UP कर लें.
- इसके बाद आपके समक्ष राशन कार्ड डैशबोर्ड खुल जाएगा, यहाँ आप New Apply के विकल्प पर क्लिक करके राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के बाद अगर आप चाहें, तो इस पोर्टल के जरिए Track Application Status पर क्लिक करके बिहार राशन कार्ड स्टेटस देख सकते हैं और Apply For Correction के विकल्प पर क्लिक करके राशन कार्ड में सुधार कर सकते हैं.
AePDS Bihar पर RC Details चेक करें
बिहार राज्य के नागरिक जिनके पास राशन कार्ड है, अगर वह अपने राशन कार्ड का विवरण (RC Details) चेक करना चाहते हैं, तो उन्हें निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा:
- सबसे पहले बिहार राशन कार्ड पोर्टल पर विजिट करें.
- अब आप होमपेज पर मौजूद विकल्प RC Details पर क्लिक कर दें.
- अब आप नए पेज पर अपना जिला और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें.
इसके बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
Bihar Ration Card List चेक करें
अगर आप बिहार में राशन कार्ड लिस्ट को चेक करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- बिहार में राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने के लिए आपको EPDS Bihar पोर्टल पर जाना होगा.
- अब होमपेज पर आप RCMS Report पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर आप अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत, गाँव का चुनाव करें.
इसके बाद आपके समक्ष राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी. आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं, अगर आपका नाम सूची में है, तो आप राशन लेने के लिए पत्र हैं, और अगर आपका नाम सूची में नहीं है, तो इसका कारण जानने तथा फिर से नाम जोड़ने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र विजिट करें.