बिहार राशन कार्ड आवेदन कैसे करें? देखें

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपको राशन कार्ड के जरिए राशन को प्राप्त करना है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी, यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं तो आपका राशन कार्ड बन जाएगा, और फिर आप राशन ले सकते हैं।

ऐसे में नीचे मैं आपको Bihar Ration Card Apply कैसे करें? के बारे में सारी जानकारी को विस्तार से बताऊंगा, यदि आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं और आपको आवेदन करने हेतु चरणों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों का अनुकरण कर सकते हैं, जो कि निम्नलिखित है.

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको “EPDS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट” पर जाना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको दाहिनी ओर स्थित “RC Online” वाले अनुभाग में आपको “Apply for Online RC” पर क्लिक करना होगा।
apply for online RC
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “Login” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने “Meri Pehchaan” नामक पोर्टल खुल जाएगा, उसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना होगा।
meri pehchaan login
  • अगर आपने खाता नहीं बनाया है तो आपको नीचे “Sign up for MeriPehchaan” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें जानकारी को दर्ज करना होगा, और नया खाता बनाना होगा, फिर उसी की सहायता से लॉगिन करना होगा।
meri pehchaan register
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें अपको उपर की तरफ दिए हुए सर्च बॉक्स में “Bihar Ration Card” सर्च करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने “Bihar Ration Card Online” वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको फिर से लॉगिन करना होगा, और फिर उपर दिए गए “Apply” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने ड्रॉप मेन्यू के रूप में दो विकल्प खुलेगे, उसमें “New Apply” पर क्लिक करते हुए “Rural या Urban” में किसी एक का चुनाव करना होगा।
ration card new apply
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक फॉर्म बिहार राशन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा, उसमें आपको आवेदक का विवरण संबंधी जानकारी को भरना होगा।
  • फिर आपको नीचे दिए गए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट ही जाएगा और आपके सामने आपकी एप्लीकेशन आईडी आ जाएगी आपको उसे नोट कर नीचे दिए गए “OK” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही एक सदस्य का विवरण Add हो जाएगा, अगर आप किसी और सदस्य का विवरण को जोड़ना चाहते हैं तो आप “Add Member” वाले बटन पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं।
bihar-ration-card-add-member
  • फिर आपको मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करना होगा जैसे की – आवेदक की आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक खाता का प्रथम पृष्ठ (जिस पर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC कोड रहता है) आवासीय प्रमाण पत्र, सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी और जिसके नाम से आवेदन किया है, उसका हस्ताक्षर, आय प्रमाण पत्र इत्यादि।
  • इन सारे दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको नीचे की तरफ “Go For Final Submission” पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने फॉर्म का फाइनल प्रिव्यू आ जाएगा, आप सारी जानकारी को री चेक कर सकते हैं, फिर आपको नीचे बॉक्स में टिक करते हुए नीचे आपको “Final Submit” पर क्लिक करना होगा।
bihar-ration-card-final-submit
  • ऐसा करते ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।

आवेदन सबमिट होने के कुछ दिनों के बाद आपका राशन कार्ड आपके क्षेत्र के राशन कार्ड सूची में जोड़ दिया जाएगा.